अर्नब गोस्वामी के व्हाट्सएप चैट वायरल, तीन दिन पहले से थी बालाकोट स्ट्राइक की जानकारी!

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 16, 2021
नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्‍वामी और टीवी रेटिंग एजेंसी ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के तत्‍कालीन सीईओ पार्थो दासगुप्‍ता के कथित वॉट्सऐप चैट के स्‍क्रीनशॉट शुक्रवार से खूब चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि टीआरपी स्‍कैम में ये मुंबई पुलिस की 3600 पेज की चार्जशीट का हिस्‍सा हैं।



मशहूर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी का एक कथित व्हाट्सएप चैट लीक हुआ है। प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल पर कथित चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उनके मुताबिक यह चैट अर्नब गोस्वामी और रेटिंग एजेंसी बार्क के सीईओ के बीच बातचीत की है।

प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल से स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह बार्क के सीईओ और अर्नब गोस्वामी के बीच हुए बातचीत के लीक स्नैपशॉट्स हैं। इन स्क्रीनशॉट से अर्नब गोस्वामी की राजनीतिक गलियारों में पहुंच और तमाम साजिशों का पता लगता है’। 

प्रशांत भूषण ने आगे लिखा, ‘साथ ही यह भी पता लगता है कि किस तरीके से मीडिया और अपनी पोजीशन का बतौर ब्रोकर दुरुपयोग किया गया।’ भूषण ने ट्वीट के साथ लिखा, ‘कानून के रास्ते पर चलने वाले किसी भी देश में लंबे समय तक जेल भेजने के लिए ये काफी है’।



पार्थो दासगुप्ता और रोमिल रामगढ़िया की गिरफ्तारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ मिलिंद भारंबे ने कहा था कि दोनों के खिलाफ CIU को BARC के सर्वर से महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिससे यह साबित होता है कि इन दोनों आरोपियों ने अर्नब गोस्वामी के साथ मिलकर एक साजिश रची और उसी के तहत टाइम्स नाउ को नंबर 1 से नंबर 2 किया गया और रिपब्लिक टीवी को अवैध तरीके से नंबर वन बनाया गया।

इन चैट से यह भी संके‍त मिलता है कि बार्क के अधिकारी रिपब्लिक टीवी और रिपब्लिक भारत के पक्ष में रेटिंग बढ़ाने के लिए कुछ हेरफेर कर रहे थे। इन स्‍क्रीनशॉट से यह भी पता चलता है कि बार्क के अधिकारी रिपब्लिक टीवी को रेटिंग बढ़ाने की रणनीति भी समझा रहे थे। इसके बदले में अर्नब गोस्‍वामी दासगुप्‍ता को सूचना व प्रसारण मंत्रालय, कैबिनेट फेरबदल और सचिवों की नियुक्तियों जैसी अहम जानकारी उन्‍हें दे रहे थे।

इन चैट्स से पता चलता है कि दासगुप्‍ता और अर्नब गोस्‍वामी लगातार संपर्क में थे। इसके अलावा बार्क के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रोमिल रामगढ़‍िया और रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी के बीच हुए चैट भी सामने आए हैं। दासगुप्‍ता फिलहाल जुडिशल कस्‍टडी में हैं, जबकि रामगढ़‍िया और खानचंदानी बेल पर हैं।

इसके अलावा इसमें बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी की भी बात कही गई है। 

“Bigger than a normal strike.”

यह बात रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने 23 फरवरी, 2019 को व्हाट्सएप चैट में पार्थो दासगुप्ता को बताई।

तीन दिन बाद, 26 फरवरी, 2019 को, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी शहर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाकर हमला किया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 के हमले की प्रतिक्रिया के रूप में भारतीय सेना ने यह हमला किया था। पुलवामा में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा संचालित एक विस्फोटक से भरी कार के बस में घुसने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान मारे गए थे।

बाकी ख़बरें