बंगाल बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष की TMC समर्थकों को खुली धमकी, कहा- सुधर जाओ वर्ना हाथ पैर तोड़ देंगे

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 9, 2020
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। ऐसे माहौल में बंगाल बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को खुली धमकी दे दी है। 



रविवार को एक कार्यक्रम में घोष ने कहा, - 'मैं उत्‍पात मचाने वाले ममता दीदी के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे अपने आपको 6 महीने के भीतर सुधार लें। नहीं तो उनके हाथ, सिर और पसलियां तोड़ दी जाएंगी। आप लोगों को घर जाने से पहले अस्‍पताल जाना पड़ जाएगा।' दिलीप घोष इतने पर भी नहीं थमे। उन्‍होंने कहा- 'अगर इन लोगों ने ज्‍यादा उत्‍पात मचाया तो इन्‍हें श्‍मशान गृह भेज दिया जाएगा।'

पश्चिम बंगाल प्रमुख के इस बयान पर राज्‍य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है। पिछले कुछ महीनों में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच टकराव की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कई कार्यकर्ताओं की हत्‍या की जा चुकी है। पिछले महीने ही दिलीप घोष के काफिले पर वर्धमान जिले में हमला कर दिया गया था। उन्‍होंने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर आरोप लगाया था। हालांकि टीएमसी ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था

इससे पहले, फेक ट्वीट किए जाने के एक मामले में दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा था कि काकोली ने उनके वक्तव्य को विकृत कर ट्वीट किया है। घोष ने अपने अधिवक्ता को इस मामले में तृणमूल सांसद के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई करने को कहा है।‌



बता दें कि अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है। तीन दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में आदिवासी इलाकों का दौरा किया था। इस मौके पर उन्‍होंने मतुआ समुदाय के परिवार के यहां खाना भी खाया था। शाह ने इस दौरान कई वरिष्‍ठ नेताओं से भी मुलाकात की थी। इस दौरान आदिवासियों को खुश करने के चक्कर में वे आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा का अपमान कर बैठे थे। 

Related:
पश्चिम बंगाल में आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा का अपमान कर बैठे अमित शाह!
बीजेपी शासित त्रिपुरा सरकार के घोटाले की खबर छाप रहे अखबार की गुंडों ने 6000 प्रतियां नष्ट कर डालीं

बाकी ख़बरें