सिंधिया ने थामा बीजेपी का दामन, अर्थव्यवस्था और सियासी हलचल पर मोदी पर बरसे राहुल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 11, 2020
मध्य प्रदेश में सियासी हलचल के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मध्य प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने की पेछ सीधे तौर पर पीएमओ को जिम्मेदार ठहराया है। 



राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री जब आप चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में लगे हैं, तब आपने नोटिस नहीं किया होगा कि कच्चे तेल के दाम 35 प्रतिशत घट गए हैं। क्या आप पेट्रोल के दाम 60 रुपये प्रति लीटर से नीचे करके इसका सीधा फायदा लोगों को देंगे? यह अर्थव्यवस्था को फायदा देगा।”

राहुल गांधी का बयान ऐसे समय में आया है। जब मध्य प्रदेश में बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को बीजेपी अस्थिर कर रही है। बीजेपी पर्दे के पीछे कई खेल कर रही है। इससे पहले कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को सख्त कदम उठाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निष्काषित करने का दावा किया था।

इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी मुख्यालय में सदस्यता ली। कांग्रेस में कभी राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के दिन कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, उनके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी पार्टी छोड़ दी थी। भारतीय जनता पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेज सकती है।

सिंधिया बोले कि आज मन व्यथित है और दुखी भी है। जो कांग्रेस पार्टी पहले थी वो आज नहीं रही, उसके तीन मुख्य बिंदु हैं। पहला कि वास्तविकता से इनकार करना, नई विचारधारा और नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलना। 2018 में जब MP में सरकार बनी तो एक सपना था, लेकिन वो बिखर चुका है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं। कांग्रेस में रहकर जनसेवा नहीं की जा सकती।
 

बाकी ख़बरें