ओवैसी ने BJP को बताया ड्रामा कंपनी, कहा- कांग्रेस के कमजोर होने से मिली सफलता

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 17, 2019
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में चुनावी जनसभा के दौरान एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि, कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है और अब इस पार्टी में संघर्ष करने की क्षमता नहीं बची है। 



ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह ड्रामा कंपनी (भारतीय जनता पार्टी) भारतीय लोकतंत्र में सफल हुई है क्योंकि कांग्रेस कमजोर हो गई है। कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है, इसमें अब मुकाबला करने की क्षमता नहीं बची है। ओवैसी ने कांग्रेस पर वार करते हुए सवाल किया कि जब इंदिरा गांधी द्वारा बनाए गए कानून (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) को मोदी सरकार द्वारा बदला गया, तब कांग्रेस कहां थी।

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी इतने पर ही चुप नहीं हए उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद के नाम पर एक लिस्ट लाई जाएगी, जिसपर किसी का नाम लिखा होगा सरकार उसे आतंकवादी घोषित कर देगी उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी और वो शख्स अदालत के दरवाजे पर न्याय भी नहीं मांग पाएगा। अदालत भी उस शख्स को आतंकवादी घोषित कर देगी। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी इस तरह का कानून लाई और कांग्रेस ने उनका समर्थन भी कर दिया।

इससे पहले ओवैसी ने एक अन्य जनसभा में कहा कि, 'देश के राजनीतिक नक्शे से अब कांग्रेस का सफाया हो चुका है। अब उसे 'कैल्शियम का इंजेक्शन' देकर भी जिंदा नहीं किया जा सकता है।

 

बाकी ख़बरें