ओवैसी ने लोकसभा में उठाया मॉब लिंचिंग का मुदा, गृहमंत्री से पूछा- अब तक कानून क्यों नहीं बनाया?

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 19, 2019
एमआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा हिंसा) का मुद्दा लोकसभा में उठाया। इस दौरान ओवैसी ने केंद्रीय गृहमंत्री से सवाल पूछा कि मॉब लिंचिंग को लेकर अब तक कोई कानून क्यों नहीं बनाया?



ओवैसी ने कहा कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने लिंचिंग पर कानून बनाने के लिए कहा था। जब सरकार सुप्रीम कोर्ट के दूसरे आदेशों पर कानून बनाती है तो इस पर कानून क्यों नहीं बनाती।

बता दें कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं का सिलसिला एक बार फिर शुरु हो गया है। कहीं गाय के नाम पर तो कहीं जय श्री राम के नारों के नाम हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। शुक्रवार को बिहार के छपरा जिले में भी मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया। यहां भीड़ ने मवेशी चोरी के शक में तीन लोगों की हत्या कर दी। 

इसके अलावा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक मुस्लिम व्यक्ति से जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए गए और उसपर हमला किया गया। 

बाकी ख़बरें