370 हटने के बाद बीजेपी नेताओं के बेतुके बोल जारी, कश्मीर से बहू लाने के लिए खट्टर भी लालायित

Written by sabrang india | Published on: August 10, 2019
नई दिल्ली। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इंसानी भेड़िए वहां की लड़कियों और महिलाओं को पाने के लिए बुरी तरह लालायित नजर आ रहे हैं। हाल ही में सपा सांसद आजम खान के बयान पर बखेड़ा खड़ी कर देने वाली भाजपा की महिला नेताएं भी अपनी पार्टी के नेताओं के बयान पर चुप्पी साधे हैं। कश्मीर की लड़कियों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान दिया है। खट्टर ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीर से लड़कियों को शादी के लिए लाया सकता है।

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, फतेहाबाद में महर्षि भागीरथ जयंती समारोह को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा,’हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अक्सर कहते हैं कि वह बिहार से बहू लाएंगे। इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हम लोग कश्मीर से बहू लाएंगे।’

खट्टर ने इस दौरान हरियाणा में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के सफल होने पर भी बात करते हुए राज्य में लिंगानुपात 933 होने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘हरियाणा बेटियों के पैदा होने की जन्मदर के लिए बदनाम था। सरकार ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू किया, जिस वजह से राज्य में प्रति 1,000 लड़कों के जन्म लेने पर लड़कियों के जन्म लेने की दर बढ़कर 933 हो गई। हमें इस संख्या को 1,000 तक ले जाना है।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने भी इसी तरह का विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘अनुच्छेद 370 को खत्म करने से पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे, क्योंकि अब वे गोरी कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे। अब भाजपा के अविवाहित कार्यकर्ता कश्मीर में जमीन खरीदने के साथ ही वहां की लड़कियों से शादी कर सकते हैं।’

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया है और इसके साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया।

बाकी ख़बरें