झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, महिला समेत चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 21, 2019
झारखंड की रघुवर दास सरकार में मॉब लिंचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भीड़ एक के बाद एक निशाना बना रही है। ताजा मामला झारखंड के गुमला इलाके का है यहां डायन बताकर महिला समेत चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार की सुबह लोगों की आंखें भी नहीं खुली थीं कि गुमला के शिकारी गांव में चार लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया। इस मामले में करीब 12 लोगों पर हत्या का आरोप है। हत्या की इस घटना को रविवार की सुबह 3 बजे अंजाम दिया गया।

मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गुमला के एसपी अंजनी कुमार ने कहा, 'प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित जादू टोना में शामिल थे. अंधविश्वासों के कारण उनकी हत्या हुई है. जांच चल रही है।

बताया जा रहा है कि करीब 12 नकाबपोश लोगों ने गांव में तीन घरों को घेरकर हमला किया। सभी को घर से उठाकर गांव से बाहर ले गए। इसके बाद हमलावरों ने लाठी और डंडों से उनकी पिटाई की. इस पिटाई नें चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान फगनी देवी (65 वर्ष), चंपा भगत (65 वर्ष), सुना भगत (65 वर्ष) और पेटी भगत के रूप में हुई है। हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

बाकी ख़बरें