पटना: लोकसभा चुनाव 2019 का एक भी चरण अब तक हिंसा, झड़प, मारपीट की खबरों के बिना पूरा नहीं हुआ है। चुनाव के छठवें चरण के दौरान बिहार में पश्चिमी चंपारण के NDA प्रत्याशी पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

पश्चिमी चंपारण के सांसद व NDA प्रत्याशी संजय जायसवाल पर एक झुंड ने लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि मामला बूथ संख्या 162-163 के पास का है। सूत्रों की मानें तो संजय जायसवाल को उनके एक समर्थक पर हमले होने की खबर मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे संजय पर अचानक लाठियों से हमला शुरू हो गया।
हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाबल के जवानों ने हवाई फायरिंग कर हमलावरों को वहां से खदेड़ा दिया। फिलहाल संजय पूरी तरह सुरक्षित हैं पर इस हमले में उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना 12 मई को चुनाव के छठवें चरण के मतदान पूरे होने से ठीक पहले की है।
लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 19 मई को होने जा रहा है। साथ ही 23 मई को चुनाव के नतीजों के साथ यह तय हो जाएगा लोकतंत्र, राजतंत्र और गुंडाराज का भविष्य।

पश्चिमी चंपारण के सांसद व NDA प्रत्याशी संजय जायसवाल पर एक झुंड ने लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि मामला बूथ संख्या 162-163 के पास का है। सूत्रों की मानें तो संजय जायसवाल को उनके एक समर्थक पर हमले होने की खबर मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे संजय पर अचानक लाठियों से हमला शुरू हो गया।
हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाबल के जवानों ने हवाई फायरिंग कर हमलावरों को वहां से खदेड़ा दिया। फिलहाल संजय पूरी तरह सुरक्षित हैं पर इस हमले में उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना 12 मई को चुनाव के छठवें चरण के मतदान पूरे होने से ठीक पहले की है।
लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 19 मई को होने जा रहा है। साथ ही 23 मई को चुनाव के नतीजों के साथ यह तय हो जाएगा लोकतंत्र, राजतंत्र और गुंडाराज का भविष्य।