वोट डालने के बाद बोलीं प्रियंका गांधी- भाजपा सरकार जा रही है...

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 12, 2019
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली में सात सीटों पर रविवार को मतदान हो रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि यह ‘‘पूरी तरह स्पष्ट'' है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा हार रही है क्योंकि लोग ‘‘दुखी और निराश'' हैं और मतदान के मार्फत वे अपनी भावनाएं जाहिर करेंगे। 



वोट डालने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘‘यह पूरी तरह स्पष्ट है कि भाजपा की सरकार जा रही है।'' 

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘लोगों में गुस्सा है और वे निराश हैं। मोदी जी वास्तविक मुद्दों पर बात करने के बजाय इधर-उधर की बातें कर रहे हैं। और अब लोग मतदान के मार्फत अपना गुस्सा जाहिर करेंगे।'' उन्होंने कहा कि यह खासकर उत्तरप्रदेश में दिखेगा।

प्रियंका ने फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार करते हुए कहा, ''हमारी पार्टी ने जो मुद्दे उठाए उनके जवाब उन्होंने नहीं दिए और सिर्फ इधर-उधर की बातें करते हैं।''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तविक मुद्दों पर चुनाव प्रचार कर रही है और प्रधानमंत्री ने ''हमारे पार्टी अध्यक्ष (राहुल गांधी) द्वारा वास्तविक मुद्दों पर बहस करने की चुनौती का जवाब भी नहीं दिया।'' 

उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी ने 2014 में वादा किया था कि हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराए जाएंगे और दो करोड़ नौकरियां सृजित की जाएंगी लेकिन प्रधानमंत्री ''इस पर बात नहीं करते।'' प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी वोट डाला। 

बाकी ख़बरें