जौनपुर. पूर्वांचल के जौनपुर में लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार हेतु गठबंधन की रैली मंगलवार को होने जा रही है। रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख चौधरी अजीत सिंह मौजूद होंगे।

पूर्वांचल की यह पहली संयुक्त जनसभा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित की जाएगी। यह जनसभा जौनपुर के श्याम सिंह यादव एवं मछलीशहर लोकसभा के प्रत्याशी टी राम के समर्थन में की जा रही है।
मंगलवार दोपहर 2 बजे तीनों दलों के अध्यक्ष एक साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। तीनों प्रमुख तकरीबन एक घंटे जिले में मौजूद रहेंगे। जौनपुर जिले में दो लोकसभा सीट है – जौनपुर और मछलीशहर। इस बार गठबंधन में यह दोनों ही सीट बसपा की झोली में गिरी हैं।
लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी के केपी सिंह और राम चरित्र निषाद ने जीत हासिल की थी। इस बार बीजेपी की तरफ से केपी सिंह व बीपी सरोज इन सीटों से चुनाव मैदान में खड़े हैं। फिलहाल जौनपुर और मछलीशहर में लोकसभा चुनाव 2019 के छटवें चरण के दौरान 12 मई को होना है।

पूर्वांचल की यह पहली संयुक्त जनसभा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित की जाएगी। यह जनसभा जौनपुर के श्याम सिंह यादव एवं मछलीशहर लोकसभा के प्रत्याशी टी राम के समर्थन में की जा रही है।
मंगलवार दोपहर 2 बजे तीनों दलों के अध्यक्ष एक साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। तीनों प्रमुख तकरीबन एक घंटे जिले में मौजूद रहेंगे। जौनपुर जिले में दो लोकसभा सीट है – जौनपुर और मछलीशहर। इस बार गठबंधन में यह दोनों ही सीट बसपा की झोली में गिरी हैं।
लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी के केपी सिंह और राम चरित्र निषाद ने जीत हासिल की थी। इस बार बीजेपी की तरफ से केपी सिंह व बीपी सरोज इन सीटों से चुनाव मैदान में खड़े हैं। फिलहाल जौनपुर और मछलीशहर में लोकसभा चुनाव 2019 के छटवें चरण के दौरान 12 मई को होना है।