सहारनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग, फर्जी वोटिंग, जवान ने चलाई गोली

Written by sabrang india | Published on: April 11, 2019
सहारनपुर. आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड सहित 20 राज्यों के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में से 91 पर वोटिंग हो रही है. इस बीच यूपी के सहारनपुर में कई जगह बूथ कैप्चरिंग की खबरें आ रही हैं. 

पहले चरण में यू.पी. में दोपहर एक बजे तक 38.78% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान सहारनपुर में 41.60% हुआ है, जबकि इसके बाद मेरठ में 40.60% और बिजनौर में 40.80% मतदान हुआ है.

सहारनपुर के नुमाईश कैम्प भारत माता के चौक पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने बूथ क़ब्ज़ाये. बूथ पर लगातार फ़र्ज़ी पोलिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि मौके से पर्यवेक्षक खामोश, जोनल मजिस्ट्रेट भी नदारद हो गए. 

पूर्व भाजपा एमएलसी द्वारा कैराना निर्वाचन क्षेत्र के रसूलपुर मतदान केंद्र में अपने समर्थकों के साथ बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश के बाद सीआरपीएफ के एक जवान ने हवा में गोली चलाई.

बेरी बाग़ पर कृषि प्रसार केंद्र भी यही हाल है. सहारनपुर सिटी के शारदा नगर में बूथ नं० 139, 140, 141, 142 सुषमा बजाज के स्कूल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चर करने का मामला सामने आया है.  

बाकी ख़बरें