कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. रणदीप सुरजेवाला ने कैरावैन मैगजीन का हवाला देते हुए बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के एक डायरी का जिक्र किया. सुजरेवाला ने येदियुरप्पा पर भाजपा नेताओं को 1800 करोड़ रुपये देने के आरोप लगाया है.
रणदीप सुरजेवाला इस दौरान कहा कि हमने बीएस. येदियुरप्पा-अनंत कुमार का एक वीडियो रिलीज़ किया था, जिससे यह तय होता है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को 1000 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. उन्होंने कहा कि कई करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई थी.
उन्होंने कहा कि डायरी पर येदियुरप्पा जी के हस्ताक्षर हैं और यह डायरी 2017 से आईटी डिपार्टमेंट के पास मौजूद है. इस पर बीजेपी और मोदीजी ने इंवेस्टीगेशन क्यों नहीं करवाया?
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस येदियुरप्पा की डायरी की बात है, उसमें भाजपा के सीनियर नेताओं का नाम है. उन्होंने कहा कि कुल 1800 करोड़ बीजेपी सेंट्रल कमेटी को दिए गए, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी शामिल थे.
सुरजेवाला ने पूछा कि क्या यह सही है या गलत? बीएस येदियुरप्पा के सिग्नेचर वाली डायरी 2017 से आयकर विभाग के पास थी. अगर ऐसा है तो मोदी और भाजपा ने इसकी जांच क्यों नहीं करवाई?
सुरजेवाला ने पूछा, भाजपा ये बताए कि क्या वो इस मामले की जांच करवाएगी या नहीं. अब तो लोकपाल और दूसरी बॉडीज़ भी हैं.’ उन्होंने कहा कि अगर इस डायरी में कोई सच्चाई नहीं है तो बीजेपी इसकी जांच क्यों नहीं करवाती.
बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले राहुल गांधी को भी शामिल होना था. लेकिन वह इस पीसी में नहीं आए.