प्रधानमंत्री मोदी के तमिलनाडु दौरे से पहले ही ट्विटर पर ट्रेंड बना #GoBackModi

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 27, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में आज अनौपचारिक तौर पर चुनावी शंखनाद करने जा रहे  है लेकिन इस दौरे से पहले ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनकी आलोचना शुरु हो गई है.  प्रधानमंत्री मोदी मदुरै में एम्स अस्पताल की आधारशिला कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे हैं लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही ट्विटर पर गौ बैक मोदी ट्रेंड कर रहा है. इससे बीजेपी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.



ट्विटर पर अधिकांश ट्वीट को कार्टून के साथ दर्शाया गया है, जिसमें पेरियार को यह कहते हुए दिखाया गया है- 'गो बैक मोदी'. कई कार्टून में पीएम मोदी को भगवा रंग के जैकेट में दिखाया गया है. फेसबुक पर भी यूजर 'गो बैक मोदी' पर कई पोस्ट लिख रहे हैं. 

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ इन पोस्ट्स में बड़े पैमाने पर चक्रवात के बाद लोगों की मदद करने में केंद्र सरकार की कथित विफलता पर राज्य के लोगों का गुस्सा दिख रहा है. बता दें कि साइक्लोन से कई जिलों में 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे और 11 लाख पेड़ उजड़ गए थे. इससे बड़ी संख्या में लोगों को जीविकोपार्जन पर असर पड़ा है. 

बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में भाजपा का अभियान रविवार को मदुरै शहर में एक विशाल चुनावी रैली के साथ शुरू करेंगे. बता दें कि तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है. हालांकि, चर्चा जोरों पर है कि अन्नाद्रमुक के साथ वह गठबंधन कर सकती है. 

सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से की वजह यह भी है कि तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी पर भी पीएम मोदी चुप रहे थे. बता दें कि स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन में पुलिस की गोलीबारी में करीब 13 लोगों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं, कावेरी जल मामले पर केंद्र सरकार के रवैये की वजह से तमिनलाडु के लोगों में केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा है, जिसका इजहार वह ट्विटर पर गो बैक मोदी ट्रेंड करा कर कर रहे हैं. 

एनडीटीवी से डीएमके प्रवक्ता ए सर्वनन ने कहा कि हम इसके पीछे नहीं हैं. यह लोगों के गुस्से को दर्शाता है. एम्स अस्पताल का निर्माण कार्य आज से दो साल पहले शुरू हो जाना चाहिए था और अब तक इसका काम पूरा होकर इसे फंक्शन में आ जाना चाहिए था. आखिर उन्होंने प्रोजेक्ट में देरी क्यों की? चुनाव से पहले इसकी नींव रखना सिर्फ एक नौटंकी है. 

दरअसल, यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री इस तरह के ऑनलाइन विरोध का सामना कर रहे हैं. पिछले साल अप्रैल में जब उन्होंने डिफेंस एक्सपो के लिए चेन्नई का दौरा किया था, तब भी #GoBackModi ट्रेंड में था. विपक्षी दलों से जुड़े सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने तब हवा में काले गुब्बारे उड़ाए थे. 

वहीं, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (MDMK) पार्टी के सूत्र ने कहा कि रविवार को मदुरै में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. बता दें कि तमिलनाडू में बीजेपी की मौजूदगी कुछ खास नहीं है. 2016 में जयललिता के निधन के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ऐसी संभावनाएं हैं कि एआईएडीएमके के साथ भाजपा का गठबंधन हो सकता है. 

बाकी ख़बरें