लोस चुनाव से पहले बैकफुट पर मोदी सरकार, GST काउंसिल की बैठक में 33 वस्तुओं पर दर घटाई

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 23, 2018
विधानसभा चुनाव 2018 को लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा था। इन चुनावों में पांच राज्यों में भाजपा की करारी हार हुई। इस हार के बाद अब मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई है। दरअसल सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में फैसला  33 वस्तुओं पर जीएसटी की दर घटाने का ऐलान  किया है। 




जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया कि कुल 33 चीजों पर जीएसटी दर कम की गई है। इन्हें 18 फीसदी के घटाकर 12 फीसदी से 5 फीसदी तक लाया गया है। जबकि 7 वस्तुओं पर जीएसटी दर को 28 फीसदी के घटाकर 18 फीसदी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टायर, एसी और टीवी पर 18 प्रतिशत जीएसटी 100 रुपये तक की सिनेमा टिकट पर 12 फीसदी जीएसटी हज जाने वाली फ्लाइट पर जीएसटी घटा कृषि अपकरण सस्ते हुए लिथियम बैटरी चार्जर को 28 फीसदी से 18 फीसदी कर दिया गया है व्हीलचेयर और हैंडीकैप्ड मोबिलिटी व्हीकल को 5 फीसदी जीएसटी स्लैब में लाया गया।

जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 28 फीसदी टैक्स स्लैब में अब केवल 28 वस्तुएं हैं। ये सभी लग्जरी आइटम हैं।



बता दें कि 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू हुआ तो 28 फीसदी टैक्स स्लैब में 226 वस्तुएं थीं। डेढ़ साल में इनमें से 199 वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया है। अभी 28 फीसदी जीएसटी स्लैब में 28 वस्तुएं हैं।

बाकी ख़बरें