अमेरिकी थिंक टैंक का दावाः 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा का होगा सूफड़ा साफ

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 23, 2018
हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद अब भाजपा के लिए 2019 चुनाव की राह कठिन नजर आ रही है। अमेरिकी थिंक टैंक ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। 



अमेरिकी थिंक टैंक ‘ब्रुकिंग इन्स्टीट्यूशंस’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 179 सीटों पर जीत पाएगी और उसे 103 सीटों का नुकसान हो सकता है। ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन ने पिछले विधानसभा चुनावों के वोटिंग पैटर्न और मौजूदा लोकसभा सीटों के गणितीय गुणा भाग के आधार पर यह आंकलन निकाला है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की सहयोगी पार्टियां भी कई सीटों पर हार सकती हैं और 28 सीटों पर सिमट सकती हैं। बता दें कि 2014 के चुनाव में बीजेपी को कुल 282 सीटें मिली थीं और उनकी सहयोगी पार्टियों ने 54 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार बीजेपी के लिए माहौल विपरीत दिखाई दे रहा है। थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में होने का अनुमान लगाया है।

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, अगामी लोकसभा में कांग्रेस को 63 सीटों पर फायदा होने की उम्मीद है। 2014 में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार कांग्रेस को कई सीटों पर फायदा होगा। इतना ही नहीं कांग्रेस के सहयोगी दलों को लोकसभा चुनाव में फायदा होने के आसार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के सहयोगी दलों को 56 सीटें मिल सकती हैं।

बता दें कि इस समय तृणमूल कांग्रेस, एआईएडीएमके, टीआरएस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, बीजू जनता दल किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं हैं। और ये सभी पार्टियां लोकसभा 2019 में सरकार बनाने में बड़ी भूमिका में दिखाई देंगी।

बाकी ख़बरें