छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री रमन सिंह की नाक के नीचे चलने वाले बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। ये भी पता चला है कि सेक्स रैकेट चलाने वाले दलाल लड़कियों को देह व्यापार के लिए भी मजबूर करते थे। देवपुरी के हिमालयन हाइट्स की सातवीं मंजिल से कूदकर जान देने वाली एक लड़की के सुसाइड केस की जांच के दौरान ही ये खुलासा हुआ है।
लोकेंटो नामक वेबसाइट पर देशभर की कॉलगर्ल की फोटो अपलोड कर ग्राहकों की डिमांड के अनुसार वॉट्सएप पर कॉलगर्ल की फोटो शेयर कर सौदेबाजी करके ये रैकेट चलता था। जांच में पता चला कि दलालों ने एक लड़की पर दबाव बनाकर देह व्यापार कराने की कोशिश की थी, जिसके बाद उस लड़की ने सुसाइड कर लिया था।
एडिशनल एसपी क्राइम दौलतराम पोर्ते, डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने रविवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार दलालों ने वाट्सएप पर चैटिंग कर कोलकाता की मिताली हेमब्रम, पूजा दास और प्रियका हलधर को रायपुर बुलाया था। तीनों ट्रेन से 22 अक्टूबर को रायपुर पहुंचीं, तब पैसे का लालच देकर उनसे देह व्यापार करने को कहा गया। मिताली ने मना किया तो दलाल उसको धमकाने लगे।
दलालों की धमकी से तीनों युवतियां इस कदर डरी-सहमी थीं कि किसी को बताने का साहस नहीं कर पा रही थीं। जबरदस्ती देह व्यापार कराने से वे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान हो गईं थी।
हिमालयन हाइट्स के सातवीं मंजिल स्थित के फ्लैट नंबर 706 को एक और दलाल प्रियंका अग्रवाल ने आठ हजार रुपये महीने के किराए पर देह व्यापार के लिए ही ले रखा था। पीड़िता ने स्वीकार किया कि उनसे जबरदस्ती देह व्यापार कराया जाता था।
दलालों ने लोकेंटो वेबसाइट पर एस्काट सर्विस उपलब्ध कराने अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर्ड कर रखा है। इस एप में लोकेशन के आधार पर कोलकाता, दिल्ली, मुबंई जैसे महानगरों के अलावा अन्य राज्यों की कॉलगर्ल को पांच से दस हजार रुपये में उपलब्ध कराने का दावा किया जाता है। लोकेंटो एप में रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर, रायगढ़ समेत अन्य शहरों के दलालों के नंबर रजिस्टर्ड मिले हैं। साइबर सेल की टीम ने एप को सर्च कर रायपुर समेत अन्य शहरों के करीब 50 दलालों के रजिस्टर्ड नंबर, नाम-पता हासिल कर लिए हैं।
नईदुनिया के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने मनीष चंदवानी और उसके दोस्त कमल कुमार पठानी के खिलाफ धारा 370, 67 ए आइटी एक्ट तथा 3, 4 पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। कोलकाता की और युवती की शिकायत पर महिला दलाल प्रियंका अग्रवाल के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस ने अपराध कायम कर तीनों को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
लोकेंटो नामक वेबसाइट पर देशभर की कॉलगर्ल की फोटो अपलोड कर ग्राहकों की डिमांड के अनुसार वॉट्सएप पर कॉलगर्ल की फोटो शेयर कर सौदेबाजी करके ये रैकेट चलता था। जांच में पता चला कि दलालों ने एक लड़की पर दबाव बनाकर देह व्यापार कराने की कोशिश की थी, जिसके बाद उस लड़की ने सुसाइड कर लिया था।
एडिशनल एसपी क्राइम दौलतराम पोर्ते, डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने रविवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार दलालों ने वाट्सएप पर चैटिंग कर कोलकाता की मिताली हेमब्रम, पूजा दास और प्रियका हलधर को रायपुर बुलाया था। तीनों ट्रेन से 22 अक्टूबर को रायपुर पहुंचीं, तब पैसे का लालच देकर उनसे देह व्यापार करने को कहा गया। मिताली ने मना किया तो दलाल उसको धमकाने लगे।
दलालों की धमकी से तीनों युवतियां इस कदर डरी-सहमी थीं कि किसी को बताने का साहस नहीं कर पा रही थीं। जबरदस्ती देह व्यापार कराने से वे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान हो गईं थी।
हिमालयन हाइट्स के सातवीं मंजिल स्थित के फ्लैट नंबर 706 को एक और दलाल प्रियंका अग्रवाल ने आठ हजार रुपये महीने के किराए पर देह व्यापार के लिए ही ले रखा था। पीड़िता ने स्वीकार किया कि उनसे जबरदस्ती देह व्यापार कराया जाता था।
दलालों ने लोकेंटो वेबसाइट पर एस्काट सर्विस उपलब्ध कराने अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर्ड कर रखा है। इस एप में लोकेशन के आधार पर कोलकाता, दिल्ली, मुबंई जैसे महानगरों के अलावा अन्य राज्यों की कॉलगर्ल को पांच से दस हजार रुपये में उपलब्ध कराने का दावा किया जाता है। लोकेंटो एप में रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर, रायगढ़ समेत अन्य शहरों के दलालों के नंबर रजिस्टर्ड मिले हैं। साइबर सेल की टीम ने एप को सर्च कर रायपुर समेत अन्य शहरों के करीब 50 दलालों के रजिस्टर्ड नंबर, नाम-पता हासिल कर लिए हैं।
नईदुनिया के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने मनीष चंदवानी और उसके दोस्त कमल कुमार पठानी के खिलाफ धारा 370, 67 ए आइटी एक्ट तथा 3, 4 पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। कोलकाता की और युवती की शिकायत पर महिला दलाल प्रियंका अग्रवाल के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस ने अपराध कायम कर तीनों को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।