छत्तीसगढ़ में भाजपा पिछले 15 सालों से किस तरह से सत्ता में काबिज है इसकी बानगी मौजूदा नेताओं की कार्यशैली और बयानों में मिल रही है।
ओपी चौधरी बोले, जिसने मेरा साथ नहीं दिया, उस पर कहर बनकर बरसूंगा
फिलहाल एक भाजपा नेता ने मतदाताओं को साफ-साफ धमकी दी है कि जो कोई उसका साथ नहीं देगा, उस पर वह कहर बनकर टूटेगा।
मतदाताओं को धमकाने वाले ये नेता है ओपी चौधरी को आईएएस की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं और खरसिया विधानसभा सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
नईदुनिया के अनुसार, बुधवार को ओपी चौधरी खरसिया के ग्राम टपरडा पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की सफलतम योजनाओं और नीतियों के बारे में बताया लेकिन फिर मतदाताओं को धमकी दे दी कि जो उनका साथ नहीं देगा, उस पर वे कहर बनकर बरसेंगे।
ओपी चौधरी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसमें साफ जाहिर हो रहा है कि वो मतदाताओं को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।
भाषण के दौरान ओपी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि यह तय है कि साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर से सरकार बनाएगी। इसके साथ ही राज्य में भी डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में चौथी बार सरकार जरूर बनेगी।
इसी सिलसिले में ओपी चौधरी ने ये भी जोड़ दिया कि वे उन सब लोगों का साथ देंगे, जो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और जो उनका साथ नहीं दे रहे हैं, उन पर वे कहर बनकर बरसेंगे।
अभी तक भाजपा की तरफ से ओपी चौधरी के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही वायरल हो रहे वीडियो के बारे में पार्टी ने कुछ कहा है।