रेवाड़ी गैंगरेप पर भाजपा विधायक बोलीं- बेरोजगारी और हताशा के कारण हो रही रेप की घटनाएं

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 16, 2018
हरियाणा के रेवाड़ी गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक प्रेमलता ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो रेप की घटनाएं हो रही हैं उसका कारण बेरोजगारीऔर हाताश होना है।



हरियाणा के रेवाड़ी में 19 साल की टॉपर बेटी से गैंगरेप के मामले ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। दूसरी ओर बीजेपी विधायक इस मामले पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

इस घटना पर उचाना से बीजेपी विधायक प्रेमलता ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रेप जैसी घटनाओं के लिए फ्रस्टेटेड बच्चे जिम्मेदार हैं। खासतौर से वो लोग ऐसी वारदातों में ज्यादा संलिप्त पाए जा रहे हैं जिन्हें नौकरियां नहीं मिली और अपना भविष्य नजर नहीं आ रहा है।

वहीं घटना के दो दिन बाद भी पुलिस गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दिया है।

दो दिन पहले कनीना बस अड्डे से छात्रा का उस समय अपहरण कर गैंगरेप कर लिया गया था जब वह कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी। राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त स्कूल टॉपर पीड़िता की मां ने कोई कार्रवाई न होने पर पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी बेटी घटना के चलते सदमे में है और आरोपी घटना के बाद खुलेआम घूम रहे हैं।

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी के किसी नेता ने रेप की घटनाओं को लेकर विवादित बयान दिया हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि स्मार्टफोन की वजह से महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न हो रहे हैं। 

बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के युवाओं के माता-पिता जिम्मेदार हैं, क्योंकि वे अपने बच्चों की देखभाल नहीं करते। 15 साल तक के बच्चों को कड़ी निगरानी में रखना चाहिए। उन्हें कहीं जाने के लिए फ्री नहीं छोड़ना चाहिए और न ही स्मार्टफोन इस्तेमाल के लिए देना चाहिए।

बाकी ख़बरें