छत्तीसगढ़ में नाबालिग बच्चियों के लापता होने का सिलसिला पुराना है। राज्य के प्रमुख शहर बिलासपुर में भी ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले तीन दिनों में जिले के बिल्हा, तोरवा और सरकंडा थाना क्षेत्रों से 4 नाबालिग लड़कियां लापता हो चुकी हैं।
बच्चियों के लापता होने का मामला तो पुलिस ने दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक बरामद किसी को नहीं किया जा सका है।
पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में लापता बच्चों का आंकड़ा 122 से पार हो गया है। हाईकोर्ट ने बच्चों को बरामद करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और सामाजिक संगठनों से सहयोग लेने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने बच्चों को तलाश करने का अभियान शुरू नहीं किया है।
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि लापता बच्चों की तलाश के लिए पुलिस को सिविल ड्रेस में जाना चाहिए, लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं किया है।
दो स्कूली छात्राएं लगरा और अमलडीहा गांव से लापता हुई हैं। अमलडीहा में 14 साल की बच्ची 27 अगस्त को अपनी छोटी बहन को स्कूल पहुंचाने गई थी, लेकिन उसके बाद वह गायब है।
सरकंडा थाना इलाके के ग्राम लगरा की 12 साल की बच्ची स्कूल जाने के लिए निकली और फिर लौटकर नहीं आई। पुलिस दोनों ही लड़कियों का पता नहीं लगा सकी है।
इसी तरह तोरवा थाना क्षेत्र की दोमुहानी में प्राथमिक स्कूल की 2 छात्राएं लापता हैं। पुलिस इस मामले में भी केवल रिपोर्ट दर्ज करके चुप बैठ गई है।
बच्चियों के लापता होने का मामला तो पुलिस ने दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक बरामद किसी को नहीं किया जा सका है।
पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में लापता बच्चों का आंकड़ा 122 से पार हो गया है। हाईकोर्ट ने बच्चों को बरामद करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और सामाजिक संगठनों से सहयोग लेने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने बच्चों को तलाश करने का अभियान शुरू नहीं किया है।
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि लापता बच्चों की तलाश के लिए पुलिस को सिविल ड्रेस में जाना चाहिए, लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं किया है।
दो स्कूली छात्राएं लगरा और अमलडीहा गांव से लापता हुई हैं। अमलडीहा में 14 साल की बच्ची 27 अगस्त को अपनी छोटी बहन को स्कूल पहुंचाने गई थी, लेकिन उसके बाद वह गायब है।
सरकंडा थाना इलाके के ग्राम लगरा की 12 साल की बच्ची स्कूल जाने के लिए निकली और फिर लौटकर नहीं आई। पुलिस दोनों ही लड़कियों का पता नहीं लगा सकी है।
इसी तरह तोरवा थाना क्षेत्र की दोमुहानी में प्राथमिक स्कूल की 2 छात्राएं लापता हैं। पुलिस इस मामले में भी केवल रिपोर्ट दर्ज करके चुप बैठ गई है।