भिलाई के बाद अब रायपुर में भी बढ़े डेंगू के मरीज

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: August 25, 2018
छत्तीसगढ़ में डेंगू को काबू करने के सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। भिलाई के बाद अब अन्य इलाकों में भी डेंगू तेजी से फैलने लगा है। रायपुर में डेंगू के 13 नए मरीज मिलना इस बात का सबूत है कि सरकारी प्रयास जमीनी स्तर पर सफल नहीं हो रहे हैं।

नईदुनिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि रायपुर के तमाम अस्पतालों में डेंगू जैसे लक्षणों के मरीज काफी बढ़ गए हैं और ऐसे तमाम मरीजों की खून की जांच कराई जा रही है। डेंगू का डर लोगों में साफ दिखने लगा है और लोग पैथालॉजी केंद्रों में जांच के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगाए देखे जा रहे हैं।

hospital-demo
(स्त्रोत: naidunia.jagran.com) 

रायपुर शहर को डेंगू से बचाने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी और रायपुर नगर निगम ने जागरूकता अभियान शुरू किया है लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।

उधर भिलाई के खुर्सीपार का पूरा इलाका ही डेंगू की चपेट में आ चुका है। 31 जुलाई के बाद से अब तक कुल 29 लोगों की मौत डेंगू के कारण हो चुकी है। प्रदेश भर में 32 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं। डेंगू पर नियंत्रण करने के लिए दिल्ली, रायपुर और जबलपुर एम्स की टीम लगी हुई है। राज्य और जिले का स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम और जिला प्रशासन भी प्रयास कर रहा है, लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

बाकी ख़बरें