मंत्री की सीडी के मामले में भाजपा नेता पर सीबीआई को संदेह

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: July 21, 2018
छत्तीसगढ़ में पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी के मामले में भाजपा के नेता ही सीबीआई की जांच के दायरे में आ रहे हैं। अश्लील वीडियो पर मंत्री का चेहरा लगाने के मामले में भाजपा नेता कैलाश मुरारका से सीबीआई ने पूछताछ की है।

CBI

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार सीबीआई ने रिंकू खनूजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मांगी है। खनूना ने आत्महत्या कर ली थी। इसको भी इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।

सीडी कांड में सीबीआई विजय पांड्या समेत दो कारोबारियों को भी नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन दोनों उसकी पकड़ में नहीं आ रहे हैं।

दूसरी तरफ पुलिस उल्टे सीबीआई से ही रिंकू खनूजा की आत्महत्या के मामले में पूछताछ की तैयारी कर रही है। खनूजा की मां और पत्नी ने सीबीआई अफसरों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में सीबीआई को पत्र भेजने जा रही है।

सीबीआई की तरफ से सीडी कांड की जांच कर रहे अधिकारियों ने भाजपा नेता कैलाश मुरारका से कई सवाल किए। इनमें रिंकू खनूजा की आत्महत्या के बारे में भी कई सारे सवाल थे। दैनिक भास्कर ने खबर दी है कि श्याम नगर के कारोबारी रिंकू खनूजा ने 4 जून को खुदकुशी की थी औ कारोबारी की मौत पर परिजनों ने सीबीआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया रहे हैं। आत्महत्या कांड के बाद सीबीआई कुछ दिन शांत रही थी, लेकिन डेढ़ महीने के बाद सीबीआई के अधिकारी फिर रायपुर आ गए हैं।

मंत्री राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी के मामले में सीबीआई को एक बड़े भाजपा नेता कैलाश मुरारका समेत नौ लोगों की भूमिका के सबूत मिले हैं, और सीबीआई अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और पत्रकार विनोद वर्मा के साथ ये नौ नाम भी एफआईआर में शामिल कर रही है।

सीबीआई ने मुंबई में एक स्टूडियो में भी छापा मारा था। आरोप है कि इसी स्टूडियो में 20 लाख रुपए लेकर मंत्री का चेहरा क्लिप में लगाया गया था। संचालकों ने इसमें भाजपा नेता कैलाश मुरारका और एक निजी चैनल के मालिक की भूमिका बताई थी।

 

बाकी ख़बरें