अदानी की सेवा में छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन से आदिवासियों का हक खत्म कर दिया

Written by Arvind Shesh | Published on: February 20, 2018
अदानी की सेवा में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने कानून बदल दिया और जमीन पर से आदिवासियों के हक को खत्म करके अदानी और राजस्थान की भाजपा सरकार के इंटरप्राइजेज को 100 प्रतिशत सबसिडी के साथ दे दिया!


यह उन खबरों के पहाड़ की एक और झलक भर है, जो दिन-रात चलने वाले जुमलों और फर्जीवाड़ों के भजन-कीर्तन के शोर में जानबूझ कर दबा दी जाती हैं! और जब तक सामने आती है, तब तक बहुत कुछ लुट चुका होता है... कभी वापस नहीं होने के लिए..!

पीएनबी घोटाले की रकम के 60,000 करोड़ तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है! समूचे छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के हकों की हत्या करके लूटी गई जमीन से कितनी रकम के घोटाले का हिसाब दफ्न होगा..! हो सकता है कि मुझे खबर समझ में नहीं आ सकी हो! लेकिन ऐसा है तो समझाइए मुझे कि सच क्या है! मैं मान लूंगा!

यहां पढ़ें पूरी खबर- Chhattisgarh govt cancels tribal rights over forest lands

समूची मोहताज जनता के हकों पर डाका डाल कर चंद मालिकों के लिए देश को लुटा देने की बेशर्मी और बर्बरता पर उतरी सरकारों को अब थोड़ा और बेशर्म होकर यह बता ही देना चाहिए कि देश में सरकार कौन है, यहां का राज किनके इशारों पर चल रहा है..!

जनता को शायद अब सिर्फ यह स्वीकार करना बाकी रह गया है कि मौजूदा शासकों के हाथों वह अब एक ज्यादा जटिल गुलामी के दौर में झोंक दी जा चुकी है..!

बाकी ख़बरें