हैदराबाद। देश में मोदी सरकार बनने के बाद बुद्धिजीवियों और स्वतंत्र लेखकों पर हमले किए जा रहे हैं। प्रसिद्ध लेखिका गौरी लंकेश की हत्या के बाद प्रसिद्ध दलित विचारक और लेखक कांचा इलैया को जान से मारने की धमकी मिली है। कांचा इलैया ने आर्य वैश्य जाति पर लिखी गयी अपनी किताब को लेकर जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। अज्ञात लोगों से मिल रही धमकियों के बाद उन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
दर्ज करायी गयी शिकायत में प्रोफेसर इलैया ने कहा कि उन्हें ‘सामाजिक स्मग्गलुरलू कोमातोल्लू’ (वैश्य सामाजिक तस्कर हैं) किताब को लेकर अज्ञात लोगों ने फोन कर धमकियां दीं और गाली गलौज की। इलैया ने दावा किया कि आर्य वैश्य संगठनों के कुछ नेताओं द्वारा उनकी आलोचना करने के बाद धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
इलैया ने कहा है कि उन्हें रविवार दोपहर बाद से कथित तौर पर फोन पर धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति उनकी जीभ काटने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार से मेरे घर पर फोन आ रहे हैं और जब मैंने जवाब दिया तो उन्होंने मुझे गाली देनी शुरू कर दी। के रामकृष्ण का इंटरनैशनल आर्य वैश्य संगम टीवी पर मेरी लेखनी की आलोचना करता रहा है। मेरा पुतला जलाया जा चुका है। मैं डरा हुआ हूं। अगर मुझे कुछ होता है तो वह जिम्मेदार होंगे।’
इलैया की शिकायत मिलने के बाद उस्मानिया यूनिवर्सिटी के इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें प्रोफेसर कांचा इलैया की शिकायत मिली है जिसमें उन्होंने आर्य व्यास संगम की तरफ से धमकी मिलने की बात कही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी
आपको बता दें कि आर्य वैश्य संघों ने किताब के शीर्षक तथा उसकी कुछ सामग्री को समुदाय के लिए अपमानजनक बताते हुए शहर में विरोध प्रदर्शन किए थे। उन्होंने किताब वापस लेने की मांग करते हुए इलैया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी।
इलैया को मिली धमकी के बाद एआईएमआईएम सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने तेलांगाना सरकार से उन्हें तत्काल सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। ओवैसी ने कहा, ‘मैं तेलंगाना सरकार से कांचा इलैया को तत्काल सुरक्षा दिए जाने की मांग करता हूं और साथ ही उन्हें धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करता हूं।’
Courtesy: National Dastak