सीताराम येचुरी ने पूछा- महिलाओं का पीछा करने वाले मामले पर पीएम और बीजेपी अध्यक्ष चुप क्यों हैं?

Published on: August 8, 2017
नई दिल्ली। चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी का पीछा करने और छेड़खानी करने वाले बीजेपी अध्यक्ष के बेटे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब सीपीआई एम के सीनियर नेता सीताराम येचुरी ने भी बीजेपी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं है। येचुरी ने कहा महिलाओं का पीछा करने के बारे में प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष इतने चुप क्यों हैं?

sitaram Yechury
 
मुख्य बातें-
  1. आईएएस की बेटी से छेड़खानी के मामले बोले येचुरी- आरोपियों की कोई मदद कर रहा
  2. सीताराम येचुरी ने पीएम और बीजेपी अध्यक्ष की चुप्पी पर उठाए सवाल
  3. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी की दोषियों को सजा देने की मांग
सीपीआई एम नेता  सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट में कहा कि स्पष्ट रुप से कोई यहां अभियुक्तों की मदद कर रहा है। महिलाओं का पीछा करने के बारे में प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष इतने चुप क्यों हैं?
 


बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में एक लड़की ने बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बारला के बेटे विकास बारला पर एक लड़की का अपहरण की कोशिश और कार से पीछा करने का आरोप लगा है। जब यह मामला हुआ तो लड़की ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर ही विकास बारला और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर उसे जमानत भी मिल गई। बता दें कि विकास बारला के खिलाफ आईपीसी की धार 354 डी और धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि अपहरण की कोशिश की धारा हटा दी गई है।
 
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए घटना की निंदा की है और दोषियों के लिए सजा की मांग की है। राहुल ने कहा- चंडीगढ़ में महिला के अपमान और अपहरण करने की कोशिश की निंदा करता हूं।
 
आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा- बेटी बचाओ के नारे के तहत भाजपा के बेटे से भारती की बेटी बचाओ।
 
वहीं जिस इलाके में लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई थी, उस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज गायब होने की भी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेक्टर 26 और सेक्टर 7 के 6 जगहों की फुटेज गायब हो गई हैं, जिसके कारण एक बार फिर से पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया जा रहा है।

साभार: नेशनल दस्तक

 

बाकी ख़बरें