मोदी-योगी राज में बीजेपी नेता की दबंगई, जबरन गरीब को कह रहे घर बेचने को

Published on: July 8, 2017

 

पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बनी योगी आदित्यनाथ की सरकार में बीजेपी नेता दबंग हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंट के विधायक बीजेपी नेता सौरभ श्रीवास्तव और होटल मालिक ने एक गरीब महिला को जबरन जमीन बेचने का दबाव डाला है। वाराणसी के देव मुहल्ले की रहने वाली पीड़ित महिला रूखसाना ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता और होटल मालिक मकान नहीं बनने दे रहे हैं। रूखसाना का कहना है कि होटल मालिक को विधायक का सपोर्ट है।
 
पीड़िता के मुताबिक बड़ा मुहल्ले में उनका पुश्तैनी मकान है जिसमें सालों से लोहे का सेड डालकर उनका परिवार गुजर बसर कर रहा है। पुरानी होने के चलते सेड में जगह-जगह छेद हो गया था और पहली ही बारिश में पानी घरों के अंदर सेड से जाने लगा। परिवार के लोगों ने चटिया की ढलाई करा कर समस्या से निजात पाने की कोशिश की तो काम शुरु होते ही होटल मालिक ने छत की ढ़लाई रूकवा दी और मकान बेचने को कहा। रूखसाना का आरोप है कि बीजेपी नेता और होटल मालिक के दवाब में उसका मकान नहीं बनने दिया जा रहा है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक गोदौलिया चौराहे पर जब कावड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी अधिकारीयों के साथ पहुंचे तो रूखसाना ने अपना दर्द सुनाना चाहा लेकिन जब मंत्री ने ध्यान नहीं दिया तो वह फूट- फूटकर रोने लगी। बाद में अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद रूखसाना
 
 

बाकी ख़बरें