सोशल मीडिया: ‘मोदी जी और वसुंधरा जी को पूरी दुनिया में कुछ गलत होने पर तकलीफ है, लेकिन अलवर हत्याकांड पर नहीं’

Published on: April 10, 2017
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में शुक्रवार(7 मार्च) को एक व्यक्ति ने भीड़भाड़ वाले एक इलाके में लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल घायल हो गए। स्वीडन के प्रधानमंत्री ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया है। यह हादसा भारतीय दूतावास से 100 मीटर की दूरी पर हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्टॉकहोम में हुए हमले की निंदा की है।



पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘हम स्टॉकहोम पर हुए हमले की निंदा करते हैं। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में भारत स्वीडन के साथ मजबूती से खड़ा है।
 
साथ ही वसुंधरा राजे ने भी इस शोक व्यक्त करते हुए हमले में शिकार लोगों की प्रति संवेदना व्यक्त की।


 
सोशल मीडिया पर लोगों ने पीएम मोदी और वसुंधरा राजे पर ढोंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी और वसुंधरा जी को पूरी दुनिया में कुछ गलत होने से तकलीफ है, लेकिन दोनों को अलवर में गौरक्षकों द्वारा एक सख्श की हत्या पर तकलीफ नहीं है।

लोगों ने राजे की टवीट पर सवार उठाते हुए कहा कि अलवर भी राजस्थान में आता है, जहां पहलू खान को पीट-पीट कर मार डाला गया और कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। एक ट्वीट उनके लिए भी कर दीजिए। साथ ही कांग्रेस ने भी अलवर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि गोरक्षा के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा हो रही है, लेकिन मोदी जी इन सब घटनाओं पर खुलकर कुछ नहीं बोलते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि देश में ऊना से लेकर दादरी और अब अलवर में गोरक्षा के नाम पर हत्याएं की गई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री इस बारे में कुछ भी नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री इस बारे में जरूर बोलते रहते हैं, लेकिन उनके बयान इस तरह के होते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।

पढ़ें, कैसे लोगों ने दोनों की चुप्पी पर सवाल उठाए:-







Courtesy: Janta Ka Reporter
 

बाकी ख़बरें