नई दिल्ली। जेएनयू से छात्र नजीब को लापहता हुए कई महीने बीत चुके हैं। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। नजीब को खोजने की मांग को लेकर जेएनयू के छात्र और उनकी मां ने इन्साफ़ मार्च निकाला। यह इंसाफ मार्च भी यूपी पुलिस को रास नहीं आया और इसमें शामिल नजीब की मां सहित कई लोगों पर पुलिस ने एफआइआर फ़ाइल कर दी है।
नजीब अहमद के लिए बदायूँ में विरोध प्रदर्शन रखा गया था जिसमे बहुत से छात्रों ने हिस्सा लिया था। विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने नजीब की माँ, भाई और जेएनयू के छात्र संगठन के अध्यक्ष समेत 150 अन्य लोगों पर एफआईआर फ़ाइल की है।
जेएनयू छात्रा और राइट्स एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने यह जानकारी ट्वीट की है।
UP Police has filed an FIR against Najeeb's mother & brother, JNUSU President @Mohit_JNU +150 people for the #InsaafMarch held in Badaun!
गौरतलब है कि नजीब के लापता होने से पहले उसका एबीवीपी के छात्रों से झगड़ा हुआ था। उसी शाम के बाद से नजीब का कहीं पता नहीं चल रहा। झगड़ने वाले छात्रों के खिलाफ अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं जो छात्र नजीब के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं उनके खिलाफ प्रशासन की तरफ़ से आये दिन कुछ न कुछ सुनने को मिल रहा है।
Courtesy: National Dastak
नजीब अहमद के लिए बदायूँ में विरोध प्रदर्शन रखा गया था जिसमे बहुत से छात्रों ने हिस्सा लिया था। विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने नजीब की माँ, भाई और जेएनयू के छात्र संगठन के अध्यक्ष समेत 150 अन्य लोगों पर एफआईआर फ़ाइल की है।
जेएनयू छात्रा और राइट्स एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने यह जानकारी ट्वीट की है।
UP Police has filed an FIR against Najeeb's mother & brother, JNUSU President @Mohit_JNU +150 people for the #InsaafMarch held in Badaun!
गौरतलब है कि नजीब के लापता होने से पहले उसका एबीवीपी के छात्रों से झगड़ा हुआ था। उसी शाम के बाद से नजीब का कहीं पता नहीं चल रहा। झगड़ने वाले छात्रों के खिलाफ अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं जो छात्र नजीब के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं उनके खिलाफ प्रशासन की तरफ़ से आये दिन कुछ न कुछ सुनने को मिल रहा है।
Courtesy: National Dastak