पाकिस्तान का एजेंट निकला भाजपा का 'ध्रुव सक्सेना'

Published on: February 10, 2017
भोपाल। मध्यप्रदेश एंटी टेरेरिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी का काम करने वाले 11 लोगों को एमपी के चार शहरों से गिरफ्तार किया है। इनमें एक चेहरा बीजेपी के बड़े-बड़े होर्डिंग पर नजर आता है। यह है ध्रुव सक्सेना जोकि, भोपाल जिला भाजयुमो की आईटी सेल में संयोजक है। इसकी भाजपा के कई बड़े नेताओं से करीबी भी है। इसके फेसबुक प्रोफाइल पर आपको ध्रुव की कई बड़े बीजेपी नेताओं के साथ फोटो देखने को मिल जाएगी। 
 
BJP Dhruv

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ध्रुव जिला भाजपा की आईटी सेल में भाजयुमो के जिला संयोजक के पद पर था। वह वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल महापौर आलोक शर्मा, भोपाल सांसद आलोक संजर के साथ भी मंच साझा कर चुका है। उसकी ऐसी कई तस्वीरें फेसबुक अकाउंट पर पड़ी हुई हैं। 

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मध्यप्रदेश एटीएस ने धु्रव सक्सेना समेत तीन लोगों को भोपाल से गिरफ्तार किया था। इन सभी पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने का आरोप है। ये सभी 11 जासूस भारतीय सेना की लोकेशन्स और सेना के अफसरों की गतिविधियों की जानकारियां एक समानातंर टेलीफोन एक्सचेंज के चलाकर आईएसआई तक पहुंचाते थे। इसके लिए उन्हें पाकिस्तान से मोटी रकम भी मिलती थी। इस मामले में अब तक तीन करोड़ रुपए के हवाला का मामला सामने आया है।

Courtesy: National Dastak

बाकी ख़बरें