राजस्थान: न जीका पर नियंत्रण न डेंगू पर रोक

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: November 2, 2018

राजस्थान में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण जीका वायरस का कहर जारी है। इसके साथ ही डेंगू बुखार के मामले भी लगातार सामने आते जा रहे हैं।
 

Zika
Representation Image


इन बीमारियों से लगातार मौतें भी हो रही हैं, लेकिन सरकार अब चुनावों में लग गई है तो लोगों की समस्याओं की तरफ उसका ध्यान नहीं जा रहा है।

राजस्थान में पिछले नौ दिनों में तीन मौत हो चुकी हैं। अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण बिस्तर तक नहीं मिल पा रहे हैं। एसएमएस, जेके लोन अस्पताल के अलावा जयपुरिया, गणगौरी अस्पताल में भी रोजाना डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं।

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, पिछले सात दिन में इन्हीं 5 अस्पतालों में 27 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं जीका के अब तक 148 केस सामने आ चुके हैं। वर्ष 2018 में पूरे देश में डेंगू पॉजिटिव मरीजों में राजस्थान पांचवे नम्बर पर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में अब तक 3234 केस पॉजिटिव आ चुके हैं और नौ मौत हो चुकी हैं। हर दिन दर्जनों केस पॉजिटिव आ रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक नवंबर के अंत तक डेंगू पर नियंत्रण हो जाएगा।

हालांकि स्वाइन फ्लू से भी मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्थान में अब तक 188 लोगों की मौत और 1892 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। इन आंकड़ों के साथ राजस्थान स्वाइन फ्लू में भी पहले नंबर पर है।

बाकी ख़बरें