लखनऊ में छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी के काफिले को रोकने की कोशिश की जिसके चलते 14 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये छात्र मुख्यमंत्री के सामने सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के कारण प्रर्दशन कर रहे थे।
लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी के काफिले पर उस समय हल्ला बोल दिया जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस बीच इन लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी के काफिले को काले झंडे दिखाए व मुख्यमंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस मामले की गम्भीरता को लेते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक होने के बाद दरोग समेत छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है जबकि, प्रदर्शन कर रहे 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Courtesy: Janta Ka Reporter

Courtesy: Janta Ka Reporter