CM त्रिवेंद्र रावत की नई खोजः गाय अकेला ऐसा पशु है जो ऑक्सीजन लेता और छोड़ता है

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 26, 2019
गाय को लेकर भाजपा के नेता अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ताजा वीडियो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का सामने आया है जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि गाय एकमात्र ऐसा पशु है जो ऑक्सीजन लेता भी है और छोड़ता भी है। 



वीडियो में मुख्यमंत्री किसी समारोह को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह कह रहे हैं कि गाय एकमात्र ऐसा पशु है जो ऑक्सीजन लेता है और छोड़ता है, इसलिए हमने गाय को माता का दर्जा दिया है, क्योंकि वह हमें प्राणायु देती है। रावत के मुताबिक गाय की मालिश करने से सांस की तकलीफ दूर हो जाती है और गाय के संपर्क में लगातार रहने से टीबी जैसी बीमारी ठीक हो जाती है। 

अब उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह गाय के गोबर और गौमूत्र के औषधीय गुणों का भी बखान करते सुनाई दे रहे हैं। सीएम रावते के मुताबिक उत्तराखंड में पशुपालन मेंत्री रहते उन्होंने इसके बारे में वैज्ञानिक अध्ययन भी कराया था। 



वीडियो में रावत कह रहे हैं कि गाय के गोबर और गोमूत्र में कितनी ताकत है और हमारे शरीर, त्वचा, हृदय और किडनी के लिये यह कितना फायदेमंद है, वैज्ञानिक आज इसे प्रमाणित कर रहे हैं।

बाकी ख़बरें