उत्तर प्रदेश बुनकर सभा की चेतावनी- हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो होगा बड़ा आंदोलन

Written by sabrang india | Published on: August 12, 2020
वाराणसी। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों के ज्ञापन को संत नगर के जिलाधिकारी को सौंपा। 



जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन के नेतृत्व में पहुंचे बुनकरों ने कहा कि 13 वर्ष से मीटर की रीडिंग नहीं की गई है। इसे शून्य करके आगे सही रीडिग की जाए। बिजली विभाग गलत बकाया वाला बिल भेज रहा है। 

इन्होंने शिविर लगाकर बुनकरों का पासबुक, सरकारी लेजर से मिलान करके बकाया समाप्त करने की मांग की है। सप्ताह भीतर मांगें पूरी न होने पर वृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी है।



आल इंडिया पसमांदा महाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इसहाक अंसारी के नेतृत्व में बुनकरों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम से मिला। इनका कहना था कि फ्लैट रेट पर बिजली नहीं मिलने से पिछले एक जुलाई से बुनकर पावरलूम पूरी तरह से बंद हो गए हैं। एक अप्रैल से लागू शासनादेश को वापस लिया जाए। 



व्यापारियों के हित में खलीलाबाद के बरदहिया बाजार को चालू कराने, प्रत्येक बुनकर को 12 हजार का अनुदान देने एवं दिहाड़ी बुनकर मजदूरों को मनरेगा से रोजगार दिलाने की मांग की। इस मौके पर हाजी अनवर अली, हाजी मोहम्मद असलम, हाफिज सेराज समेत अनेक बुनकर मौजूद रहे।
 

बाकी ख़बरें