यूपी सीएम की चरणवंदना करते नजर आया पुलिस अफसर, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लताड़ा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 28, 2018
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अब खाकी वर्दी भी अब भगवा रंग में रंगते दिख रही है। दरअसल खाकी वर्दी पहने एक पुलिस अफसर की तस्वीरें सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों यह पुलिस अफसर मुख्यमंत्री योगी के सामने नतमस्तक होता दिखाई दे रहा है और उनकी चरणवंदना करते हुए आशीर्वाद ले रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तस्वीर शुक्रवार की तब की हैं जब योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह इस बार भी गुरुपूर्णिमा के त्यौहार पर गोरक्षधाम मठ में अपने गुरुओं और शिष्यों से मिलने पहुंचे थे। 



इस दौरान  जब योगी आदित्यनाथ मठ में पहुंचे तो उनके शिष्यों ने उनका आशीर्वाद लिया वहीं गोरखनाथ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रवीण सिंह भी उसी लाइन में लगे और उनसे 'आशीर्वाद' लिया। इस पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी की चरण वंदना की और फिर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद योगी ने भी इस पुलिस अधिकारी के माथे पर तिलक लगाया और उसे आशीर्वाद दिया।

इस वाकिये के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना जमकर आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस अफसर योगी आदित्यनाथ के नौकर  नही संविधान के नौकर है, उनका सि फर्ज के सामने झुकना चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस अफसर प्रवीण सिंह ने कानून और वर्दी का मजाक बनाया है। 



हालांकि वाकिये को सीओ प्रवीण सिंह ने व्यक्तिगत बताकर सफाई दी है। प्रवीण सिंह ने कहा कि वे एक शिष्य की हैसियत से अपने गुरु का आशीर्वाद लेने गए थे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी की शान में जमकर कसीदे पढ़े। मूल रुप से जौनपुर जिले के मड़िआहूं के रहने प्रवीण सिंह 2015 बैच के पीपीएस अफसर हैं।



सीओ प्रवीण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लगभग एक साल  पहले उनकी तैनाती गोरखनाथ सर्किल में हुई थी और तभी से वे योगी आदित्यनाथ से प्रेरित हैं और योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु मानते हैं। प्रवीण सिंह का कहना है कि इस मामले को किसी दूसरी नज़र से न देखा जाए।

बाकी ख़बरें