यूपी के ओरैया में 24 मजदूरों की मौत, अखिलेश यादव बोले- ये हादसे नहीं, हत्या हैं

Written by sabrang india | Published on: May 16, 2020
ओरैया। लॉकडाउन के बीच वापस घर लौट रहे कुछ मजदूर शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के औरैया में दुर्घटना का शिकार हो गए। औरैया जिले में एक ट्रक एक डीसीएम वैन से टकरा गया। इस दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 15 घायल बताए जा रहे हैं। मृतक इसी ट्रक में सवार थे। इस घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। ये सभी राजस्थान से आ रहे थे और बिहार-झारखंड जा रहे थे।



मामले की जानकारी देते हुए यूपी पुलिस ने बताया कि यह ट्रक हादसा औरैया जिले के मिहौली इलाके में सुबह 3.00 से 3.30 बजे के बीच हुआ। इस हादसे में कम से कम 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और 15 मजदूर घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब लगभग 50 प्रवासी मजदूरों को राजस्थान से लेकर आ रहा एक ट्रेलर ट्रक, दिल्ली से आ रही डीसीएम वैन से टकरा गया।

औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे हुआ। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। कई लोग घायल हैं। इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे की फौरन जांच रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में दुर्भाग्यपूर्ण घटना का तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने व कमिश्नर और आईजी (कानपुर) को घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख. घायलों के लिए दुआएं. सब कुछ जानकर.. सब कुछ देखकर भी...मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।'

इस हादसे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,' उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं।'

बाकी ख़बरें