मध्यप्रदेशः बच्चे की मदद करना पड़ा महंगा, बच्चा चोरी के शक में तीन लोगों की भीड़ ने की पिटाई

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 27, 2018
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में भीड़ के द्वारा लोगों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब राजधानी भोपाल में से ऐसी खबर सामने आ रही है। यहां तीन लोगों को एक बच्चे की मदद करना ही महंगा  पड़ गया। दरअसल, जब ये दस साल के बच्चे को सड़क पार करवा रहे थे तभी वहां मौजूद लोगों ने इन्हें बच्चा चोर समझ लिया और इन पर हमला कर दिया। इसके बाद जब पुलिस को सूचना मिली तभी इन लोगों को उनके चंगुल से छुड़ाया जा सका। 



हनुमानगंज पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सुदेश तिवारी ने  बताया कि बच्चा चोर के शक में 12-15 लोगों ने बुधवार की शाम फूटा मकबरा के पास धन सिंह, रामस्वरूप सेन एवं दशरथ अहिरवार की जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने कहा कि भीड़ द्वारा पीटे गए ये तीनों व्यक्ति शराब पिए हुए थे और इलाके में घूम रहे थे। इसी बीच, फूटा मकबरा के पास उन्हें लगा कि बहुत सारे वाहनों की आवाजाही के डर से 10 साल का बच्चा सड़क पार नहीं कर पा रहा है। इसलिए वे उसे सड़क पार कराने लगे।

तिवारी ने बताया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने इन तीनों को लड़खड़ाते देखा और बच्चा चोर कह कर चिल्लाने लगे। यह सुनते ही वहां से गुजर रहे लोग इन तीनों पर टूट पड़े। उन्होंने कहा कि इसी बीच हमें इसकी सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें भीड़ से छुड़ाया। तिवारी के अनुसार तीनों पीड़ित विदिशा जिले के रहने वाले हैं और ऑटो रिक्शा के पार्ट्स खरीदने भोपाल आए थे। उन्होंने कहा कि तीनों की मेडिकल जांच की गई, जिसमें पाया गया कि वे शराब पिये हुए थे। इनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस थानांतर्गत भीड़ ने बच्चा उठाने वाले के शक पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला की 19 जुलाई को कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को नाले में फेंक दिया था। इस मामले में 12 लोगों को जेल भेज गया था।

बाकी ख़बरें