बिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग: तीन लोगों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Written by sabrang india | Published on: July 19, 2019
पटना। मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि एनसीआरबी मॉब लिंचिंग की घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर बताता है। ऐसे में सरकार के जवाब दिए जाने के बाद ही बिहार के छपरा जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां बनियापुर इलाके में भीड़ ने शुक्रवार तड़के 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। 

भीड़ को शक था कि तीनों लोग पशु चोरी करने आए हैं। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही तीनों की मौत हो गई थी। फिलहाल, तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इलाके में चोरी की वारदात लगातार हो रही हैं। ऐसे में गांव वाले चोरों को पकड़ने की ताक में थे। उन्होंने शुक्रवार तड़के 3 लोगों को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गांव वालों ने तीनों लोगों से कोई पूछताछ नहीं की। सीधे उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है। वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बनियापुर इलाके के नंदलाल टोला में गुरुवार रात पिकअप से पशु चोरी करने आने वालों की सूचना मिली थी। इसके चलते ग्रामीण एकजुट हो गए थे और उन्होंने 3 चोरों को पकड़ लिया। इनमें एक अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखता था, जबकि 2 नट समुदाय के थे। बताया जा रहा है कि उनका चौथा साथी भागने में कामयाब रहा। ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी जब्त कर ली, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बता दें कि पशु चोरी के शक में पीटने का एक मामला मध्य प्रदेश में भी सामने आया था। 18 जुलाई को मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भीड़ ने बकरा चोरी करने के आरोप में 3 युवकों की जमकर पीटा था। साथ ही, उनकी बाइक फूंक दी थी। इससे पहले झारखंड में भी मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई थी। इसमें एक मुस्लिम युवक को चोर बताकर मार डाला था। 
 

बाकी ख़बरें