BJP को समर्थन देते ही दुष्यंत चौटाला के पिता को राहत, तेज बहादुर यादव ने छोड़ी JJP

Written by sabrang india | Published on: October 26, 2019
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेजेपी में शामिल होकर करनाल विधानसभा सीट से सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने पार्टी छोड़ दिया है। पार्टी छोड़ने के साथ ही उन्होंने वीडियो जारी कर दुष्यंत चौटला पर हमला बोला है। 



तेजबहादुर यादव ने कहा कि जेजेपी पार्टी बीजेपी के साथ मिलना चाहती है जिसके कारण वो पार्टी से किनारा कर रहे हैं। उन्होंने इसे हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी बताते हुए कहा है कि दुष्यंत चौटाला को विपक्ष में बैठना चाहिए था।

तेज बहादुर ने आगे कहा कि जब बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही थी, तब आप खुद गए और गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। गठबंधन गलत है।

BJP को समर्थन देते ही दुष्यंत के पिता को राहत, जेल से मिली दो हफ्ते की छुट्टी
वहीं दूसरी तरफ, दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को फरलो मिल गया है। जिसमें वो 14 दिन के लिए जेल से बाहर रहेंगे। बता दें कि फरलो, ये पेरोल की तरह होता है लेकिन टेक्निकली अलग होता है। अजय चौटाला आज देर शाम या कल सुबह तिहाड़ से निकलेंगे। अजय चौटाला को फरलो मिलने की खबर दुष्यंत चौटाला द्वारा बीजेपी को समर्थन देने के कुछ समय बाद ही आ गई थी।

बता दें कि बीएसएफ से बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ करनाल से चुनाव लड़ा था। इससे पहले तेज बहादुर ने लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी को चुनौती दिया था। तेज बहादुर ने वाराणसी से पहले निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था, लेकिन नॉमिनेशन के दो दिन पहले उन्हें समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि नॉमिनेशन रिजेक्ट होने के चलते तेज बहादुर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाए थे।

इससे पहले तेज बहादुर अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आए थे। जिसमें उन्होंने बीएसएफ में तैनात रहते हुए खराब खाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीएसएफ ने मामले की जांच कराई और इसके बाद तेज बहादुर को अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त कर दिया था।

बाकी ख़बरें