सूरत में दर्दनाक हादसा, फुटपाथ पर सो रहे राजस्थान के 18 मजदूरों को डंपर ने कुचला, 15 की मौत

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 19, 2021
गुजरात के सूरत में एक डंपर ने सड़क पर सो रहे लोगों को कुचल दिया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। वही इस हादसे में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हैं 



गुजरात के सूरत में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 3 मजदूर घायल हैं। खबरों के मुताबिक सूरत के कोसांबा में एक ट्रक ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं बाकी के 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से दो और की मौत हो गई। 

खबरों के मुताबिक, हादसे के दौरान सभी मजदूर फुटपाथ पर सोए हुए थे उसी वक्त गन्ने से भरा ट्रैक्टर और ट्रक आमने-सामने आ गए थे और ट्रक चालक ने डंपर पर से कंट्रोल खो दिया। जिसके बाद वो सोते हुए मजदूरों पर चढ़ गया।

यह सड़क दुर्घटना मंगलवार को तड़के सुबह सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के नजदीक हुई। पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक मजदूर हैं और वे राजस्थान से हैं।  

सूरत की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि सूरत में दुर्घटना की वजह से लोगों की जान जाना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।  घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।" 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "मृतकों के परिवारजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

हाल ही में राजस्थान में एक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। राजस्‍थान के जालौर में शनिवार देर रात एक हादसे में बस में सवार कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बस बिजली के तारों से जा टकराई। बस में सवार तीन महिलाओं सहित 6 लोगों की जलने से मौत हो गयी जबकि तीस से अधिक यात्री घायल हो गए। 

 

बाकी ख़बरें