सहारनपुर के बाद अब सुल्तानपुर में जातीय हिंसा, एक दलित की मौत, गर्भवती समेत तीन घायल

Published on: July 15, 2017
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दलितों के खिलाफ जातीय हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिर सहारनपुर जैसी घटना को अंजाम दिया गया। इस बार मामला जिले के जयसिंहपुर कोतवाली के रामनाथपुर गांव का है। यहां सवर्णों के वर्चस्व को लेकर सुलग रही आग में दलित समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं गर्भवती समेत तीन महिलाओं के घायल होने की खबर है।

sultanpur violence
 
मुख्य बातें-
  1. सुल्तानपुर के रामनाथपुर गांव में जातीय हिंसा
  2. हिंसा में एक दलित की मौत, गर्भवती समेत तीन महिलाएं घायल
  3. ग्रामीणों की शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस
मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो जयसिंहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमरी बाजार पुलिस चौकी इलाके में सवर्णों ने दलित समुदाय के रामजीत के घर पर धावा बोल दिया। मौके पर मौजूद रामजीत (45), व रामजीत के पुत्र मंजीत (23), तथा मंजीत की पत्नी अंतिमा (20) एवं रामजीत की पत्नी सुमित्रा (42) को घेरकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया।
 
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए जयसिंहपुर भेजा। इलाज़ के लिए ले जाते समय रास्ते में रामजीत 42 की मौत हो गई।
 
इस बाबत इंस्पेक्टर कोतवाली जयसिंहपुर निर्भय सिंह ने बताया कि उक्त मामले में मृतक के बेटे की तहरीर मिली है। मुकदमा लिख लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
 
बता दें कि इससे पहले सहारनपुर में जातीय हिंसा हुई थी जिसमें भी एक दलित युवक की मौत हो गई थी। साथ ही ठाकुरों ने साठ घरों को आग के हवाले कर दिया था।

Courtesy: National Dastak
 

बाकी ख़बरें