इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की बहन बोली- मेरा भाई अखलाक केस की जांच कर रहा था इसलिए मार दिया

Published on: December 4, 2018
बुलंदशहरः बुलंदशहर में भी़ड़ द्वारा एसएचओ की मौत के बाद इस मामले के मुख्य आरोपी बजरंग दल के नेता योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एसएचओ सुबोध सिंह के परिवार वालों ने इस मामले में षड्यंत्र की आशंका जताई है. सुबोध सिंह की बहन सुनीता सिंह ने मीडिया के सामने आते हुए कहा कि चूंकि उनका भाई दादरी के अखलाक मामले की जांच कर रहा था इसलिए उनकी हत्या करवा दी गई. सुबोध सिंह की बहन ने कहा कि पुलिस ने ही षड्यंत्र रचा.

उन्होंने राज्य द्वारा दिए गए मुआवजे को लेने से इनकार करते हुए कहा कि उनके परिवार को पैसे की जरूरत नहीं है. बस वह चाहती हैं कि उनके भाई को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके नाम से एक मेमोरियल बनवाया जाए. सुनीता सिंह ने कहा कि यह सरकार हमेशा गाय-गाय रटती है लेकिन मेरे भाई के मरने के बाद सरकार का कोई भी प्रतिनिधि अब तक परिवार से मिलने नहीं आया है. 


सुनीता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री गऊ-गऊ चिल्लाते हैं खुद आकर रक्षा क्यों नहीं कर लेते. मेरे भाई ने गाय के लिए जान दी है. इससे पहले सुबोध सिंह के परिवार वालों ने सुबोध सिंह के शव को तिरंगे में ना लपेटे जाने पर अपनी नाराजगी जताई थी. 

वहीं मृतक सुबोध सिंह के चाचा ने भी हत्या की आशंका जताई. चाचा अवतार सिंह ने कहा कि उनके भतीजे की हत्या एक साजिश हो सकती है क्योंकि सुबोध कुमार अखलाख हत्याकांड के जांच अधिकारी थे. वहीं बेटे अभिषेक सिंह ने एक भावुक कर देने वाला बयान देते हुए कहा कि मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक ऐसा नागरिक बनूं जो धर्म के नाम पर समाज में हिंसा न फैलाए. उन्होंने सरकार से अपील की कि सरकार यह सु्निश्चित करे कि ऐसी हत्याएं फिर ना हो.

बाकी ख़बरें