दुबई में रह रहे सोनू निगम का अजान वाला ट्वीट वायरल, गिरफ्तारी की मांग

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 21, 2020
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इस समय दुबई में हैं और वहां से वर्जुअल कंसर्ट्स कर रहे हैं। सोनू पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण भारत वापस नहीं आ सके हैं। इस बात की जानकारी खुद सोनू निगम ने बीते द‍िनों दी थी। लेकिन सोनू के दुबई र‍हने पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। इसकी वजह है अजान को लेकर 3 साल पहले किया गया उनका ट्वीट।



सोनू के पुराने ट्वीट को लेकर कई सारे लोग दुबई पुलिस से सिंगर की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सोनू निगम द्वारा 3 साल पहले अजान को लेकर किए गए ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ट्वीट्स में कहा जा रहा है कि सोनू निगम को भारत में अजान की वजह से सोने में दिक्कत होती थी। अब जब वे दुबई में हैं तो दुबई पुलिस द्वारा उनकी इस समस्या का समाधान होना चाहिए। सोनू निगम के ट्वीट पर 3 साल पहले भी बवाल मचा था। अब ये ट्वीट्स फिर से फैल रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की जाने लगी है। इस हंगामे के बाद सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है।

वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी आगे आए है। उनका कहना है कि सोनू निगम ने लाउडस्पीकर को लेकर ऐतराज जताया था। उन्होंने सिर्फ मज्जिदों पर ही नहीं बल्कि मंदिरों और गुरुद्वारों द्वारा स्पीकर्स के इस्तेमाल करने पर भी अपनी नाराजकी व्यक्त की थी जिसमें कुछ भी गलत नहीं।



मामले की बात करें तो सोनू निगम ने अप्रैल 2017 में कई सारे ट्वीट्स के जरिए बताया था कि कैसे सुबह की अजान से उनकी नींद खराब हो जाती है। उन्होंने मज्जिद, मंदिर और गुरुद्वारों को ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उस दौरान उनके ट्वीट्स को इस्लामोफोबिक करार दिया गया था और उनका खूब विरोध हुआ था।

बता दें कि भारत में फैले करोना वायरस के बाद भारत में जिस तरह से मुसलमानों को मीडिया और दक्षिणपंथियों द्वारा टारगेट किया गया, और उन्हें ही करोना जैसी महामारी का जिम्मेदार बताया गया उसके बाद WHO अमेरिका सहित तमाम देशों ने इसका विरोध किया था और करोना महामारी को किसी भी धर्म से ना जोड़ने की अपील की थी, उसके बावजूद ना सिर्फ भारत में बल्कि दुबई, ओमान, कुवैत, और सऊदी में रह रहे कुछ हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ गलत और झूठी पोस्ट करके नफरत फैला रहे थे और करोना का जिम्मेदार मुसलमानों को बता रहे थे जिसपर उन लोगों के खिलाफ सभी मुस्लिम देशों ने सख्त कार्रवाई करते हुए नौकरी से निकाल दिया और कुछ लोगों को जेल में डाल दिया।

 

बाकी ख़बरें