सोनू निगम का मुसलमानों पर निशाना, कहा- ‘मैं मुसलमान नहीं फिर भी अज़ान से उठ जाता हूं, क्या गुंडागर्दी है?’

Published on: April 17, 2017
गायक सोनू निगम ने सोमवार को कई ट्वीट कर लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अज़ान पर मुस्लिम वर्ग के प्रति अपनी घृणा को जाहिर करते हुए इसे गुडागर्दी के साथ जोड़ा है।

Sonu Nigam
 
उनके ये ट्वीट जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसमें उन्होंने कहा कि ”ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है। भारत में ये जबरन धार्मिकता कब थमेगी।”



उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में मंदिर और गुरुद्वारे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगताकी कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल कर उन लोगों को जगाने का काम करते हैं जो उनके धर्म के नहीं हैं। ऐसा क्यों?’
 
इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘और जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। क्या कारण है कि एडिशन के बाद शोर को सुन रहे हैं?’

Courtesy: Janta Ka Reporter
 
Disclaimer: 
The views expressed here are the author's personal views, and do not necessarily represent the views of Sabrangindia.

बाकी ख़बरें