शराब के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश में भाजपा

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: November 20, 2018
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के भारी सत्ता विरोधी लहर के बीच अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होने के बड़े कारण का खुलासा हो गया है।

Raman Singh

वास्तव में भाजपा शराब बांटकर चुनाव जीतने की फिराक में है। इसका सबूत तब मिला जब दुर्ग में एक भाजपा नेता रवि कुशवाहा के ठिकाने से बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई। रवि कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई का कोषाध्यक्ष रह चुका है।

ये घटना दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की है जहां धनोरा में एक भाजपा नेता के एक निजी स्कूल से पुलिस और आबकारी विभाग ने करीब 427 पेटी शराब बरामद की। कांग्रेस का आरोप है कि इस शराब का इस्तेमाल चुनावों में वोट खरीदने के लिए किया जाना था। स्कूल के प्रिंसिपल रूम समेत कई कमरों में ये शराब रखी गई थी जिसे प्रशासन की टीम ने जब्त किया। स्कूल के स्टोर रूम में भी शराब की पेटियां मिलीं।

कांग्रेस पहले से ही आरोप लगाती रही है कि भारतीय जनता पार्टी धनबल और बाहुबल के सहारे चुनाव जीतने में लगी है।

इस घटना में कांग्रेस को खबर मिली थी कि भाजपा के एक नेता रवि कुशवाहा के निजी स्कूल में बड़ी मात्रा में शराब जमा की गई है जिसका इस्तेमाल वोट खरीदने में किया जाना है।

इसके अलावा, अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में भी निर्वाचन आयोग की उड़नदस्ता टीम ने एक कार से शराब की 19 पेटियां बरामद की।

इससे यह आशंका सच लगने लगी है कि भाजपा छत्तीसगढ़ का चुनाव शराब के बल पर जीतना चाह रही है।
 
 

बाकी ख़बरें