प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की टिप्पणी, युवक के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

Published on: May 28, 2020
लखनऊ। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर एक युवक के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। यह मामला इलाहाबाद के शिवकुटी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। युवक पर आरोप है कि उसने प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 



इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर अमृता सिंह की शिकायत के आधार पर शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक अनूप सिंह नाम के युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए, 500, 188 और सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एफआईआर में कहा गया, ‘इलाहाबाद के निवासी राजेश कुमार शुक्ला ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रवासी मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को क्यों हायर नहीं किया? इसी पोस्ट पर इलाहाबाद के निवासी अनूप सिंह ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वह अपने फेसबुक के जरिए देश की शांति भंग करने और सम्मानीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं।’

इलाहाबाद के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि अभी आरोपी के बारे में विस्तृत जानकारी पता नहीं चल पाई है। उन्होंने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमारी साइबर सेल की टीमें आरोपी के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं। हम उनकी पुरानी फेसबुक पोस्ट भी खंगाल रहे हैं और जल्द ही उनका पता लगा लेंगे।’

बाकी ख़बरें