वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 5, 2018
लखनऊ: वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ान की धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। इस चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई हैं। मंदिर के मंहत विश्वभर नाथ मिश्रा ने बताया, वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में बम विस्फोट करने की धमकी भरा खत हमें मिला है जो हमने पुलिस को सौंप दिया है। हम सावधानी बरत रहे हैं और मामले की जांच पुलिस कर रही है।'

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लिखित शिकायत लेने के बाद लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। मंगलवार देर रात वाराणसी के लंका थाने में इसे लेकर मुकदमा दर्ज किया गया। आपको बता दें कि मार्च 2006 में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर, रेलवे कैंट और दशाश्वमेघ घाट पर कई धमाके हुए थे जिनमें कुल 18 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे।


जिस समय यह धमाके हुए थे उस दौरान मंदिर में आरती हो रही थी और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस धमकी के पीछे शरारती तत्वों का भी हाथ हो सकता है। चिट्ठी किसने लिखी औऱ कहां से आई इस मामले पर पुलिस के हाथ खाली हैं लेकिन एहतियातन मंदिर की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। 

बाकी ख़बरें