बनारस की संस्कृति पर तीस्ता सीतलवाड़ के साथ संकटमोचन मंदिर के महंत का अराजनैतिक इंटरव्यू

First published on: May 14, 2019

बनारस सांझी संस्कृति का शहर है। इसकी खासियत यह है कि यहां हिंदू मुसलमान एक दूसरे के धर्म का सम्मान आज भी करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार तीस्ता सीतलवाड़ ने यहां के प्राचीन संकटमोचन मंदिर के महंत बिशंभरनाथ मिश्र से बातचीत की और उनसे जाना कि यहां सभी धर्मों को किस तरह से जाना जाता है। बिशंभरनाथ मिश्र बताते हैं कि बनारस सदियों से एक दूसरे के धर्म को पूरा सम्मान देता रहा है। यहां मंदिर भी हैं और मस्जिद भी सभी धर्मों के लोग बगैर किसी भेदभाव के एक दूसरे का सम्मान करते हैं। इस वीडियो में आपको काशी यानि बनारस की संस्कृति की बहुत सारी नई जानकारी मिलेगी...