वाराणसी: संत बोले- पीएम मोदी के नामांकन में 21 गलतियां, खारिज हो पर्चा

Written by sabrang india | Published on: May 4, 2019
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर 101 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिनमें से अब सिर्फ 26 लोग चुनाव मैदान में हैं। बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को समाजवादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया था जिनका नामांकन रद्द होने पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगे थे। संतों ने भी अपने प्रत्याशी भगवान दास वेदांत आचार्य को चुनाव मैदान में उतारा था जिनका नामांकन कैंसिल कर दिया गया। अब संत मोदी के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गए हैं। 

संतों ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।रामराज्य परिषद के प्रत्याशी के नामांकन का पर्चा ख़ारिज होने के बाद अब संत समाज पीएम के नामांकन को खारिज करने की मांग कर रहा है।  

संतों ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी के नामांकन पर्चे में 21 खामियां गिनाई और वाराणसी के रिटर्निंग ऑफिसर सहित चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पीएम के नामांकन को खारिज करने की मांग उठाई है। संतों ने ये भी कहा कि यदि चुनाव आयोग इन खामियों को संज्ञान में लेकर पीएम का पर्चा खारिज नहीं करता है तो वो फिर सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेंगे।  

संतो की मानें तो चुनाव आयोग ने रामराज्य परिषद के प्रत्याशी का पर्चा महज इसलिए खारिज कर दिया क्योंकि उन्होंने सारे कॉलम में लागू है की बजाय उन्हें एक साथ कर दिया जिसके कारण उनका पर्चा खारिज किया तो फिर इस तरह पीएम मोदी के नामांकन पर्चे में 21 खामियां हैं तो उनका भी पर्चा खारिज होना चाहिए। पर्चा खारिज होने के बाद संत कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए थे। 
 

बाकी ख़बरें