RSS चीफ मोहन भागवत के काफिले में शामिल कार की टक्कर से बच्चे की मौत, एक व्यक्ति घायल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 11, 2019
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की एक कार ने आज राजस्थान के अलवर जिले में एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 



खबरों के मुताबिक, राजस्थान के अलवर जिले के मंडावर के पुलिस उपनिरीक्षक रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मोहन भागवत तिजारा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौट रहे थे। हादसे के बाद मोहन भागवत का काफिला बहरोड की तरफ आगे बढ गया। उन्होंने बताया कि मोहन भागवत के काफिले में 8-10 कारें थी और जिस कार से हादसा हुआ है उसे अभी तक जब्त नहीं किया गया है।

हादसे में मार गए छह वर्षीय बच्चे का नाम सचिन यादव बताया गया है, जबकि उसके दादा चेतराम यादव हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं। मोहन भागवत राजस्थान के पुष्कर में हुई आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वय बैठक के लिए राजस्थान आए हुए हैं। बुधवार को वह अलवर के दौरे पर थे।

बाकी ख़बरें