चोरो की जमात से इस देश को सिर्फ मोदीजी ही बचा सकते हैं

Written by Rakesh Kayasth | Published on: May 31, 2018
1. यूक्रेन ने कहा है-- ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 के कल-पुर्जे खरीदने के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को 17.55 करोड़ की रिश्वत दी गई है।


 
2. फ्रांस के साथ हुए राफेल विमान सौदे की कीमत रातो-रात बढा दी गई। यह कीमत देश के शीर्ष नेता पेरिस यात्रा के बाद बढ़ी। सरकार का कहना है कि मामला देशहित से जुड़ा है और इस कदर गोपनीय है कि संसद को ना तो इसकी जानकारी दी जा सकती है ना कोई बहस करवाई जा सकती है। जेपीसी का गठन तो बहुत दूर की बात है।

3. प्रधानमंत्री के साथ दावोस के डेलीगेशन में जानेवाले नीरव मोदी अरबो का घोटाला करके रातो-रात देश छोड़कर भाग गया। विदेश में बैठा यह आदमी जांच एजेसियों और बैंक को आंखे दिखा रहा है।
नीरव मोदी के जिस चोर रिश्तेदार को देश के प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक कार्यक्रम में बहुत प्यार से `हमारे मेहुल भाई' कहकर संबोधित किया था, वह भी देश छोड़कर भाग चुका है। 

4. नियमों को ताक पर रखकर सरकार ने प्रधानमंत्री के लाडले गौतम अडाणी को 500 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। देश में कस्टम ड्यूटी रीफंड का अपनी तरह का यह अनोखा मामला था। जिस संपादक ने यह खबर छापी, मालिक ने उसका इस्तीफा ले लिया। 

5. बिड़ला डायरी, सहारा डायरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के बेटे की संपत्ति में 16 हज़ार गुना बढ़ोत्तरी, सरकार के इकलौते योग्य मंत्री की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि ये सब खुदरा बाते हैं, जो मौजूदा निजाम के खाते में दर्ज हैं।

तो फिर निष्कर्ष क्या है?

यही कि सारे विपक्षी चोर हैं। चोरो की जमात से इस देश को सिर्फ मोदीजी ही बचा सकते हैं।

बाकी ख़बरें