जीका वायरस की जांच किट की कमी से जूझता राजस्थान

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: October 13, 2018
राजस्थान और गुजरात में जीका वायरस का संक्रमण फैलने के बाद स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। दिक्कत ये है कि इन दोनों भाजपा शासित राज्यों में जीका वायरस की जांच किट की बेहद कमी है।

Zika Virus

अभी उदयपुर जिले में भी जीका वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है, और दो दिनों में दो सौ से ज्यादा संदिग्ध रोगियों की जांच के नमूने लिए गए हैं, लेकिन जांच किट न होने के कारण इन्हें जयपुर, जोधपुर और कोटा भेजा जाना है। उदयपुर में जांच किट ही उपलब्ध नहीं है।

नईदुनिया की खबर के अनुसार उदयपुर के रवींद्रनाथ मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जीका वायरस की जांच के लिए किट उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए संदिग्ध मरीजों के जांच नमूने जयपुर, जोधपुर और कोटा मेडिकल कॉलेज भेजने पड़ेंगे।

दरअसल उदयपुर व्यापारिक और पर्यटन के रूप से अहमदाबाद से सीधा जुड़ा हुआ है और हर दिन सैकड़ों गुजराती पर्यटक उदयपुर आते हैं। स्थानीय व्यापारी भी अहमदाबाद जाते हैं, जिसके कारण उदयपुर में जीका वायरस आने की आशंका हो गई है।

इस बीच, राजस्थान में जीका वायरस के मरीज बढ़कर हुए 42 राजस्थान में जीका वायरस के मरीजों की संख्या 32 से बढ़कर 42 हो गई है। इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब विभाग ने जयपुर सहित राज्य के अन्य जिलों में भी स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।

जयपुर में जीका वायरस के जो 32 मामले सामने आए हैं, उनमें से 29 मामले शास्त्री नगर इलाके और 3 सिंधी कैंप इलाके से हैं। अब स्वास्थ्य महकमा भी परेशान है, क्योंकि जीका वायरस अब शास्त्री नगर से निकलकर दूसरे इलाकों में भी पहुंच गया है।

जानकारी मिल रही है कि जीका वायरस को फैलने से रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम भी जयपुर आने वाली है।
 

बाकी ख़बरें